NEWSPR डेस्क। बिहार के जमुई जिले में हावड़ा-पटना-दिल्ली रूट पर हुए हादसे के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रेलवे ने एहतियात बरतते हुए पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में बदलाव कर दिया है। रविवार, 28 दिसंबर 2025 को यात्रा करने वाले यात्रियों को नए रूट की जानकारी लेकर ही स्टेशन निकलने की सलाह दी गई है। बता दें, देर रात हावड़ा-पटना-दिल्ली मेन लाइन पर सिमुलतला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। 42 डिब्बों वाली मालगाड़ी के पटरी पर केवल 23 डिब्बे ही रह गए।
पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (22348/22347) सामान्यतः बाढ़, मोकामा, किउल, जमुई, झाझा और जसीडीह होकर गुजरती है। हादसे के बाद, रविवार 28 दिसंबर को इस ट्रेन को पटना-गया रूट से डाइवर्ट कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। प्रीमियम ट्रेन का रूट बदलने से कई स्टेशनों के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
हादसे के कारण न केवल वंदे भारत, बल्कि दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली कई अन्य सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ है। रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस और पटना-धनबाद एक्सप्रेस आज रविवार को नए मार्ग से चलेगी। बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।