ब्रेकिंग -ओडिशा के कटक में बड़ा रेल हादसा: एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, राहत कार्य जारी

Patna Desk

ओडिशा के कटक जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के डिब्बे पूर्वाह्न 11:54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए।मिश्रा ने जानकारी दी कि राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है और एनडीआरएफ तथा अग्निशमन सेवाओं को सूचित किया गया है।

दुर्घटनास्थल पर एक राहत ट्रेन भी भेजी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे के अग्रिम पंक्ति के अधिकारी और अन्य सहायक कर्मचारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटे हैं।यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन स्थापित कर दी गई है और प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। फिलहाल किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

Share This Article