भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “किसान सम्मान जनसभा”( 24 फरवरी 2025) कार्यक्रम की सफलता हेतू मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ,बिहार सरकार सह प्रदेश अध्यक्ष बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के दिलीप जायसवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाईटेड) -सह- उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग , बिहार के उमेश कुशवाहा ने संयुक्त प्रेस-वार्ता की ।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की जनता से अपील करते हुए दिखे साथ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर ही नहीं पूरे देश की जानते के लिए कई योजनाओं की झड़ी लगा देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की लगातार बैठक हो रही है…हर कोई चाहता है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के बहाने खुद को सक्रिय कार्यकर्ता और जमीनी नेता साबित किया जाए ….बैठक में बार-बार इस पर मंथन हो रहा है कि कैसे भीड़ को अधिक से अधिक संख्या में लाया जाए क्योंकि यह रैली जितनी भव्य होगी पार्टी आला कमान का उतना ही ध्यान स्थानीय नेताओं पर जाएगा । हर गांव और कस्बे से बसों और गाड़ियों में भीड़ लाने की रणनीति बनाई जा रही है।