मुंगेर के जमालपुर रेल कारखाने के इलेक्ट्रिक गोदाम से मिला नर कंकाल, 8 साल से बंद पड़ा था गोदाम,जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जमालपुर रेल कारखाना में उस समय लोगों में सनसनी फैल गई जब कारखाना के सीएमटी शॉप स्थित बरसों से बंद पड़ा इलेक्ट्रिकल गोदाम के एक कार्टून में से नर कंकाल मिला। नर कंकाल मिलने कि घटना  से पूरे वर्कशॉप में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जिला पुलिस के अधिकारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बरामद नर कंकाल की जांच में जुट गए।

जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक गोदाम जो की लगभग 8 वर्ष से बंद पड़ा था, जब  साफ-सफाई करने के लिए रेलकर्मी गोदाम खोल कर अंदर प्रवेश किए तो सफाई के दौरान इस गोदाम के कोने में एक कार्टन में नर कंकाल पड़ा देखा। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत विभाग को दी गई। इसकी सूचना आरपीएफ सहित ईस्ट कॉलोनी थाना को दी गई। नर कंकाल मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच पुलिस के द्वारा कंकाल को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के द्वारा कंकाल पर से बरामद कपड़े को भी अपने कब्जे में लेकर रेल कर्मियों से तहकीकात शुरू कर  दी है।

वहीं इस मामले में मुंगेर एसपी जगन्नाथ जलारेड्डी ने बताया की बरामद नर कंकाल को एसएफएल जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। साथ ही पूर्व के हुए घटनाओं में गायब रेल कर्मियों के परिजनों से संपर्क कर जानकारी जुटाई जाएगी। अगर जरूरत पड़े तो परिजनों का डीएनए टेस्ट भी करवा नर कंकाल के विषय में जानकारी जुटाई जाएगी। इस विषय पर जांच की जाएगी की हत्या हुई है या मौत किसी और काणों से हुई है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article