News PR Live
आवाज जनता की

एक ही महिला के साथ थे दो लोगों के अवैध संबंध, दूसरे ने पहले को मौत की नींद सुला दी, SP ने किया मामले का खुलासा, हथियार के साथ आरोपी गिरप्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआ में बीते 15 अप्रैल को एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। शव की पहचान मृतक के पिता उमेश चौबे ने अपने पुत्र शिवम चौबे के रूप में किया था। तब इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए कैमूर एसपी राकेश कुमार ने मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर तकनीकी आधार पर अनुसंधान करने और घटना के उद्बोधन की जिम्मेदारी सौंपी थी।

घटना के करीब 25 दिन बाद पुलिस ने हत्या के मुख्य अभियुक्त मिथिलेश नट को सोमवार को सलथुआ रोड के पास एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस हत्या में प्रयुक्त तेजधार हथियार सहित मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि हत्या की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। जांच टीम गठित की।

जांच टीम ने सबसे पहले घटनास्थल पर मोबाइल नंबर के डाटा डंप कर संदिग्धों की पहचान शुरू कर दी। ऐसे में मृतक शिवम चौबे का मोबाइल नंबर अनुसंधान में काम आया। अनुसंधान के दौरान पता चला कि सलथुआ गांव के ही मिथलेश नट शिवम चौबे के संपर्क में लगातार रहा और घटना के बाद से ही वह छुपकर लगातार स्थान बदल रहा है। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मिथिलेश नट कुदरा थाना के सलथुआ रोड के इर्द-गिर्द है।

- Sponsored -

- Sponsored -

पुलिस मौके पर पहुंची तो एक देसी कट्टा एक कारतूस के साथ उसे गिरफ्तार कर ली। पूछताछ के दौरान मिथिलेश नट ने कबूल किया कि गांव के ही एक महिला के साथ मेरा और शिवम चौबे का अवैध संबंध था। जिसका मैं विरोध करता था। शिवम चौबे मान नहीं रहे थे। इसी दौरान मैंने 13 अप्रैल 2022 को शिवम चौबे को बुलाया बातचीत शुरु किया और मौका मिलते ही जमीन पर पटक गर्दन दबा दी और फिर तेज धार हथियार से पेट चीर दिया। आपको बता दें कि शिवम चौबे का शव 15 अप्रैल को सलथुआ गांव के बधार से पुलिस ने बरामद की थी।

शव बरामदगी के तत्काल बाद पहचान भी हो गई। पहचान होने के बाद से ही पुलिस इस घटना का उद्भेदन करने के लिए टीम गठित कर दी थी। नतीजा शिवम चौबे की हत्या के आरोपी मिथिलेश नट को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी। आपको बता दें कि हाल-फिलहाल कैमूर जिले में अपराध का ग्राफ काफी नीचे गिरा है। जो भी घटनाएं घटित हो रही हैं उन घटनाओं का जल्द ही उद्भेदन कैमूर पुलिस के द्वारा कर दिया जा रहा है।

कैमूर से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.