NEWSPR डेस्क। खबर किशनगंज से है। जहां मंगलवार को मंडल कारा किशनगंज में छापेमारी की गई। बता दें कि छापेमारी सुबह 12 बजकर 30 मिनट के करीब शुरू हुई। जो डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के नेतृत्व में की गई। एसडीएम अमिताभ गुप्ता और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी कार्रवाई के दौरान मौजूद थे।
मंडल कारा में लगातार एक घण्टे तक छापेमारी चलती रही। अन्य पुलिस अधिकारी भी टीम में शामिल थे। हालांकि छापेमारी में विशेष कुछ भी बरामद नहीं हुआ। जेल के पुरूष और महिला वार्डों की तालाशी ली गई। वही कारा परिसर के अस्पताल की व्यवस्था की भी पड़ताल की गई। इस दौरान जेल के अंदर विभिन्न वार्डो की तलाशी ली गई।
सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जांच की गई। वहीं जेल में मुलाकातियों की व्यवस्था को लेकर भी डीएम व एसपी के द्वारा पड़ताल की गई। छापेमारी को लेकर जेल प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ था। इस दौरान जेल अधीक्षक निरंजन पंडित भी मौजूद रहे। अचानक से हुई छापेमारी की भनक पूर्व से जेल प्रशासन को भी नहीं थी।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट