मांझी जिसके साथ जाते हैं उनकी सरकार नहीं बनती – राजेश राठौर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। प्रवक्ता राजेश राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सबसे पहले जीतन राम मांझी बताएं कि वो किसके एजेंट हैं. वो क्यों NDA के साथ गए ये तो स्पष्ट है. मांझी जिसके साथ जाते हैं, उनकी सरकार नहीं बनती. वो पिछले असेंबली में भारतीय जनता पार्टी के साथ थे.

उनकी सरकार नहीं बनी. लोकसभा में कांग्रेस के साथ थे, कांग्रेस की सरकार नहीं बनी. जिस दिन ये भारतीय जनता पार्टी के साथ गए उसी दिन मैं समझ गया कि महागठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। जीतन राम मांझी पहले ये तो बता दें कि वो कहाँ हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ये लोग एक दूसरे को एजेंट बता रहे हैं, सबको पता है कि चिराग पासवान नरेंद्र मोदी के हनुमान हैं. नरेंद्र मोदी के हनुमान को एजेंट बता रहे हैं. इसका मतलब नरेंद्र मोदी असली राम नहीं हैं, नकली राम हैं. दूसरी ओर चिराग को कह रहे हैं कि प्लास्टिक का गदा लेकर घूम रहे हैं. दोनों से पूछना चाहते हैं.

चिराग पासवान के पास जो प्लास्टिक का गदा है. वो प्लास्टिक का गदा भारतीय प्लास्टिक का गदा है या चाइनीज प्लास्टिक का गदा है. इस पर भारतीय जनता पार्टी और जीतन राम मांझी दोनों स्थिति स्पष्ट कर दें.

Share This Article