दिन में सपना देख रहे हैं तेजस्वी,तेजस्वी और राहुल गाँधी पर मांझी का बड़ा तंज

Patna Desk

हिंदुस्तानी आता मोर्चा के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान सामने आया है मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव सपना देख रहे हैं कोई रात में सपना देखता है तो वह दिन में सपना देख रहे हैं, सपना देखते रहें. वही शराबबंदी कानून को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा शराब बंदी कानून के बारे में हमने सदा कहा है कि कोई खराब नहीं है हम लोग सब मिलकर के शराबबंदी कानून को लाए थे हम उसको खराब क्यों कहेंगे लेकिन उसके कार्यों में गड़बड़ी हो रही है गरीबों तक के लोग कहीं थोड़ा सा भी सेवन कर लिया जेल भेज दिया जाता है हजारों हजार लीटर लाखों लीटर तस्करी कर रहा है उसको छोड़ जा रहा है और दूसरी बात हम सभी रात में शराब पीते हैं तो नहीं पकड़ा जाता है ऐसा नहीं होना चाहिए इसलिए नीतीश कुमार जी को कहा धन्यवाद देता हूं उनको की तीसरा तीन बार समीक्षा की है चौथा समीक्षा करें लेकिन गरीब लोग चार लाख पांच लाख के आसपास गरीब तबके के लोग विभिन्न प्रकार के मुकदमों में जेल में बंद है ऐसा नहीं होना चाहिए.

वही राहुल गांधी को लेकर मांझी ने कहा की वह देशद्रोही काम कर रहे हैं हमारे घर में बहुत सारे बात होती है अगर कहीं कोई गड़बड़ बात है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो भी चल रहा है ठीक चल रहा है आर्थिक दृष्टिकोण से 2047 में हम लोग प्रथम देश बनेंगे देश से बाहर जाकर के देश के बारे में कुछ कहना गलत बात है देशद्रोही बात है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए ममता बनर्जी को लेकर के जितन राम मांझी ने कहा थोड़ा सा भी ममता बनर्जी को सेंस होता तो दो महीना पहले ही रिजाइन कर देती वह महिला है और उनके राज्य में महिलाओं के साथ इस तरीके से कम हो रही है वह नखरा कर रही है क्योंकि लॉ एंड आर्डर राज्य का मुद्दा होता है इस परिस्थिति में संभाल नहीं सकी दूसरी प्रकार से हुआ नाटक कर रही है बचने के लिए सट्टा का लोलुक है उनका इस्तीफा दे देनी चाहिए.

Share This Article