NEWSPR डेस्क। भागलपुर में कल 23 अक्टूबर को अंग जनपदीय धरोहर मंजूषा कला पर आधारित मंजूषा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन लोककला और कलाकारों के लिए समृद्ध हेतु उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान उद्योग विभाग पटना द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिसका उद्घाटन उद्योग मंत्री सयैद शहनवाज़ हुसैन करेंगे।
इसका शुभारंभ शाम 4 बजे होगा। उपेंद्र महारथी के निदेशक अशोक कुमार सिन्हा के निर्देशन में मंजूसा महोत्सव ,भागलपुर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से कला और शिल्प का स्टॉल लगाने के लिए 50 आर्टीजन हिस्सा ले रहे है। जिसमे टिकुली कला, मधुबनी कला, मंजूसा कला, लाह शिल्प, वेणु शिल्प, चमड़ा शिल्प, शिल्क और खादी शिल्प, आर्टिफिसियल ज्वेलरी,जुट क्राफ्ट आदि शिल्प के स्टाल लगाए जाएंगे।
इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 100 शिल्पियों की जीवंत प्रस्तुति किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोड़ शोर से चल रही है ।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता