पप्पू यादव को छोड़ RJD में शामिल हुए मनोहर यादव, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मंगलवार को आरजेडी के आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खगड़िया के मनोहर यादव और सीता कुमारी पार्टी में शामिल करवाया। इससे पहले मनोहर यादव जन अधिकार पार्टी में थे, वो पप्पू यादव के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के मिलन समारोह में खुद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. मनोहर कुमार यादव के साथ सीता देवी, शीतल, चैतन्य, शशिकला समेत सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

तेजस्वी यादव ने पार्टी में शामिल हुए नये नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि सभी नेता पार्टी को मजबूत करें। लालू यादव के विचारधारा को मजबूत करें। आज पार्टी की विचारधारा को बड़ी चुनौती है. देश की सत्ता में किसान और युवा विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा को हमारी पार्टी मानती है, उसके सामने बहुत चुनौती है। सभी मिलकर चुनौती का सामना करना है। इस दौरान उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देश की सत्ता पर काबिज किसान विरोधी गरीब मजदूर विरोधी हैं। आरएसएस का एजेंडा है भाई को भाई से लड़ाओ।

बीजेपी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की नीति सत्ता पर कब्जा करना है। खगड़िया में परबत्ता की सीट गलती से जीती। जनता का फैसला अलग था लेकिन चुनाव आयोग ने अलग फैसला दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि रोजगार कमाई पढ़ाई सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं। सरकार न तो सुनवाई करती है और न करवाई करती है। हमलोग 10 लाख रोजगार के वादे के साथ चुनाव में गए। सरकार ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन एक साल में 15 लाख नौकरी चली गई। किसान के आंदोलन को कोई सुनने वाला नहीं। कृषि बिल के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे। बिहार में चोर दरवाजे से सरकार आयी।15 से 20 सीटों पर हमें हराया गया। हमारे आगे चुनौती है।

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम एक परिवार के लोगों को मिलजुलकर साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। छोटे मतभेद को मिटाना पड़ेगा और पार्टी की मजबूती के लिए साथ मिलकर काम करना होगा। तारापुर और कुशेश्वर स्थान सीट पर उपचुनाव होगा। दोनों सीट पर उन्होंने महागठबंधन की जीत का दावा किया है। साथ ही एनडीए के नेताओं पर सिर्फ वादा करने, काम नहीं करने का आरोप लगाया है।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि कुशेश्वर स्थान में चुनाव है तो सीएम बाढ़ के नाम पर वहां पहुंच गये, लेकिन दूसरे जगहों पर कोई देखने वाला नहीं है। अभी पंचायत में भी चुनाव है। कोशिश यही हो कि अपने लोग ज्यादा से ज्यादा चुनाव में जीते।

तेजस्वी ने कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बिहार में वैक्सीन का बैकलॉग चल रहा। लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है। हमारी मांग पर विधानसभा में जातिगत जनगणना का प्रस्ताव पारित हुआ। जातिगत जनगणना का आंकड़ा देश हित में है। खगड़िया हमलोगों का गढ़ हुआ करता था। अच्छा परिणाम आया था। पानी घटेगा तो हम खगड़िया जाएंगे।

Share This Article