मनोज तिवारी का तेजस्वी-राहुल पर हमला, पीएम मोदी की मां को गाली पर जताया आक्रोश

Jyoti Sinha

पटना एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता को गाली देना पूरे बिहार की माताओं और बहनों का अपमान है। मंच पर मौजूद होने के बावजूद तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने न तो विरोध किया और न ही गाली देने वाले पर कार्रवाई की।मनोज तिवारी ने कहा कि अगर बीजेपी का कोई कार्यकर्ता ऐसी भाषा इस्तेमाल करता तो तुरंत उसे चेतावनी और सजा दी जाती। लेकिन यहां कांग्रेस और राजद ने गाली देने वालों का समर्थन किया। इसका मतलब साफ है कि यह गाली राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सहमति से दी गई है।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बेहद आहत और शर्मसार हैं। जिस मां ने नरेंद्र मोदी जैसा बेटा देश को दिया, उसी मां को गाली दी जा रही है। मोदी जी के कारण ही आज बिहार में पुल, एयरपोर्ट और तमाम विकास कार्य हो रहे हैं।कांग्रेस पर हमला बोलते हुए तिवारी ने कहा कि इमरजेंसी के समय जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस को उसकी औकात दिखाई थी। कांग्रेस हमेशा बिहार का अपमान करती आई है। पंजाब चुनाव के दौरान भी बिहारियों को घुसने से रोकने की बात कही गई थी।सांसद मनोज तिवारी ने लालू प्रसाद यादव से अपील की कि वह अपने बेटे तेजस्वी को माफी मांगने के लिए कहें और राहुल गांधी भी देश और बिहार से क्षमा मांगें।अमेरिका को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि पहले ट्रंप मोदी जी का विरोध करते थे लेकिन आज वही उनकी तारीफ कर रहे हैं।

मोदी जी ने कभी भी देशहित से समझौता नहीं किया और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।तेजस्वी यादव के सीएम बनने की संभावना पर तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि मां-बहन की गाली देने वाले लोग मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हैं। बिहार अब लंबी उड़ान चाहता है और इसके लिए जनता एनडीए को भारी बहुमत से जीताएगी।बिहार के भोजपुरी कलाकारों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में आना सबका अधिकार है, लेकिन प्रदेश के भविष्य को ध्यान में रखकर ही कदम उठाना चाहिए। खेसारी लाल यादव की तेजस्वी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि उन्हें शुभकामनाएं, और पवन सिंह के बीजेपी में आने को लेकर कहा कि थोड़े समय का इंतजार कीजिए।

Share This Article