मुजफ्फरपुर के बागमती नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से जिले के कई प्रखंड के निचले इलाकों के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित है. हालाकि मंगलवार को बागमती नदी के जलस्तर में गिरावट देखने को मिली.
आपको बता दें की गायघाट प्रखंड कटरा प्रखंड और औराई प्रखंड के निचले इलाकों के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित है, हालाकि प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में नजर रखी जा रही है, ताकि जहा कही भी राहत सामग्री, बचाव कार्य की जरूरत हो प्रशासन तैयार है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर है, खुद डीएम एसएसपी, एसडीएम और अन्य अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायेजा ले रहे है. वही औराई विधायक और गायघाट विधायक ने अपने अपने क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायेजा लिया.आपको बता दें की प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन के द्वारा राहत शिविर लगाए जा रहे है, स्वास्थ्य शिविर, सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की जा रही ताकि बाढ़ की तंज झेल रहे लोगो को राहत मिल सकें.