भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान सम्मान जनसभा में लोगों के अलग-अलग रंग देखने को मिला.सिल्क सिटी पूरी तरह से मोदी मय हो गया .
पीएम मोदी के प्रशंसकों के अलग-अलग अंदाज लोगों को काफी प्रभावित किए है.मोदी के फैन के आकर्षक अंदाज में सभा स्थल पर पहुंचे. कटिहार के रहने वाले मोदी के प्रशासक मनोज चौधरी अपनी बाइक को पूरी तरह से भगवा कलर में रंग कर कई स्लोगन के साथ भागलपुर पहुंचे