कई पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज, कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचा युवक?

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना सीएम नीतीश कुमार पर हमले मामले में डीजीपी एसके सिंघल ने बयान जारी किया है। उन्होंने इस घटना गंभीर और दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि पूरे चीजों की गहराई से छानबीन की जा रही है। जिस ने हमला किया उसके बारे में जानकारी मिली है कि वह मानसिक विक्षिप्त है। पहले भी उसने आत्महत्या का प्रयास किया था।

सिंघल ने कहा कि आरोपी के घर के लोग उसका ख्याल रखते, घर के लोग पीएमसीएच गए हुए थे और वह घर से निकल कर इस घटना को अंजाम दिया है। सीएम का मुख्य कार्यक्रम समाप्त हो गया था और माल्यार्पण के दौरान यह घटना घटी है। सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा है युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसकी जो समस्या है, उसका समाधान किया जाए। सिंघल ने कहा कि अभी जांच जारी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। सभी बिंदुओं पर विचार किया जाएगा। वहीं सुरक्षा और प्रोटोकॉल से जुड़ी जो भी बदलाव की जरूरत होगी, वह की जाएगी।

बख्तियारपुर में रविवार को सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। मंच पर सीएम नीतीश के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक व्यक्ति सीएम नीतीश पर हमला कर दिया था। व्यक्ति मानिसक रूप से बीमार बताये जा रहे हैं। सीएम नीतीश की सुरक्षा चूक का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति सुरक्षा बलों के बीच से पास करते हुए सीएम के मंच पर चढ़ जाता है और पीछे से सीएम की पीठ पर थप्पड़ मार देता है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article