मार्क इंडेन गैस एजेंसी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दर्जनों लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क/Samastipur। समस्तीपुर के वारिसनगर में 62वां इंडियन आयल दिवस के अवसर पर मार्क इंडियन गैस एजेंसी छतनेश्वर ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 स्कीम के तहत दर्जनों लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किया। इस अवसर पर मार्क इंडियन गैस एजेंसी के संचालक पुरुषोत्तम कुमार सिंह मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष 1 सितंबर के दिन इंडियन ऑयल दिवस मनाया जाता है। 1 सितंबर 1964 को इंडियन आयल कॉर्पोरेशन की स्थापना हुई थी। इंडियन आयल लगातार 62 वर्षों से ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान करते हुए उनके दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। ग्राहकों के भरोसे की बदौलत इंडियन आयल भारत की नंबर वन आयल कंपनी का मुकाम हासिल करने में सफल रही और लगातार इस प्राप्ति पर टिकी हुई है।

इस दिन को सभी इंडियन ऑयल के आउटलेट पर धूमधाम से मनाने का एक अलग ही उत्साह है। भारत सरकार द्वारा फिर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत गरीबी रेखा के नीचे या जिनके पास राशन कार्ड है, उन परिवारों को निशुल्क में गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर आए हुए सभी ग्राहकों को मिठाई खिलाया गया एवं पुराने ग्राहकों को सम्मानित करते हुए गैस के योग के बारे में प्रोपराइटर एवं कर्मियों के द्वारा विस्तृत से बताया गया। शम्भू राय संतोष कुमार बैजू राय विक्रांत कुमार गोविंद झा आदि ने सहयोग किया।

समस्तीपुर से संवाददाता प्रियांशु कुमार

Share This Article