नवादा में दहेज के लिए विवाहिता की ह/त्या, शव को दफनाने की कोशिश – पति, सास और देवर हिरासत में

Patna Desk

बिहार के नवादा जिले से दहेज उत्पीड़न का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। कादिरगंज थाना अंतर्गत लोहरपुरा गांव में रहने वाली 22 वर्षीय कोमल कुमारी की हत्या कर दी गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी जान ले ली और शव को छुपाने के लिए दफना दिया।

नदी किनारे मिला सड़ा-गला शव

पुलिस को जब मामले की सूचना मिली, तो दरियापुर इलाके के पास नदी से कोमल का शव बरामद किया गया। शव काफी गली-सड़ी हालत में था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद कई दिनों तक उसे छिपाकर रखा गया था। पोस्टमार्टम के लिए शव को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

दहेज की मांग बनी जानलेवा

मृतका के परिजनों के मुताबिक, कोमल की शादी वर्ष 2024 में कुंदन कुमार से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही 5 लाख रुपये नकद और बाइक की मांग शुरू हो गई थी। जब ये मांगें पूरी नहीं हुईं, तो ससुराल वाले उसे बार-बार मायके छोड़ जाते और फिर प्रताड़ित करने के लिए बुला लेते थे।

तीन लोग हिरासत में

पुलिस ने इस मामले में पति कुंदन कुमार, देवर और सास को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है, ताकि अन्य जिम्मेदार लोगों की भी पहचान की जा सके।

Share This Article