भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के किचन में खाना बनाने के दौरान गैस पाइप से रिसाव होने पर आग भड़क उठी।
देखते ही देखते आग ने रेस्टोरेंट के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। इस दौरान पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर हालात पर नजर रखीगनीमत रही कि आग लगने के समय रेस्टोरेंट में ज्यादा भीड़ नहीं थी जिसके चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग की वजह से किचन और रेस्टोरेंट के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी आग लगने के सही कारणों की जांच में जुटे हैं.