पटना की तंग गली में लगी भीषण आ/ग – प्लास्टिक दुकान जलकर खाक, बड़ा हादसा टला

Jyoti Sinha

राजधानी पटना में उसे समय अपना तफरी मच गया जब अचानक एक दुकान में भीषण आग लग गई आग लगने से दुकान में रखें प्लास्टिक और डब्बे के कई सामान जलकर खाक हो गए हैं।घटना दे रात की है बताया जा रहा है कि रात करीब 900 बजे हल्की-हल्की दुकान से चिंगारी निकलने लगे जब तक कुछ लोग समझ पाते हैं तब तक चिंगारी आग का विकराल रूप ले लिया था। इसके बाद दुकान में रखे डब्बे प्लास्टिक के शहीद कई कागज के समान को अपने आगोश में ले लिया।

*हो सकता था बड़ा हादसा*

बताया जा रहा है कि गली में सैकड़ो मकान है अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास में बने घरों को भी अपने आगोश में ले लेता।

आग लगने के बाद आसपास के घर वाले सभी डरे समय जैसे तैसे लिवाज में बाहर निकले।वहीं पड़ोसी सुशील कुमार भगत ने बताया कि बिजली मिस्त्री की लापरवाही के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ है। आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचती है और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाती है।

*सकरी गली के कारण आग बुझाने में हुई परेशानी*

सकरी गली के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़िया गली में नहीं घुस पाए जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना कदम कुआं थाना अंतर्गत लांगटोली गली की है।

Share This Article