NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में देर रात चीनी मिल में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के झोपड़ियों में आग बढ़ती चली गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल बूढ़ी गंडक नदी बांध के पास की है। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बूझ पाया। जिसके बाद जिला प्रशासन को घटना की सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर रात में प्रशासन अग्निशामक को लेकर आये। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी में 15 से अधिक घर जलकर राख हो गए। लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ।
समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट