STF के हत्थे चढ़ा पुलिस टीम पर हमले का आरोपी, Top 20 बदमाशों में शुमार है कुख्यात माथुर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर अरवल से आ रही है. जहां एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप 20 अपराधियों में शुमार कुख्यात निरंजन कुमार उर्फ माथुर को गिरफ्तार किया गया है। कुर्था पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने मानिकपुर ओपी के कोनी डाक स्थान से माथुर को गिरफ्तार किया है।

पूरे मामले पर अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि कुख्यात माथुर ने पिछले साल पुलिस टीम पर हमला बोलकर जांच के दौरान पकड़ गई गाड़ी को छुड़ा ले गया था। इस हमले में कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे। इस दौरान बदमाश ने पुलिस वैन के ड्राइवर को जान से मारने की कोशिश की थी। इस मामले मे कुर्था थाना में चार नामजद और बीस अज्ञात के खिलाफ कुर्था थाने में केस दर्ज किया गया था।

एसपी ने बताया कि इस मामले के अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है सिर्फ दो अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे जिन्हें पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर कुर्था पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से माथुर को मानिकपुर ओपी स्थित कोनी गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार निरंजन कुमार उर्फ माथुर पिता जिले के टॉप 20 बदमाशों में शामिल है।

Share This Article