आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, जूता मोजा पहन कर आने पर परीक्षार्थियों पर प्रतिबंध

Patna Desk

नालंदा – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक दो पालियों में शुरू हो चुकी है।इस परीक्षा के लिए जिला में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहारशरीफ में 18 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 08 परीक्षा केंद्र तथा हिलसा में 10 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन होगा। छात्राओं के लिए 19 परीक्षा केंद्र तथा छात्रों के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इस परीक्षा में 24119 छात्र एवं 23767 छात्रा, कुल 47886 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा में परीक्षार्थी को किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा 2025 में भी सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए जूता मौजा पहनकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना वर्जित रहेगा। तद्नुसार परीक्षार्थी जूता-मौजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे।

Share This Article