मिर्जापुर गांव में जमीन मालिक के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा होने पर हुई नापी

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में रास्ता का विवाद होने पर आज सोमवार को अंचल अमिन के द्वारा नापी करने अंचल अमिन ने बताया कि रास्ता विवाद को लेकर दोनों पक्षों का कागजात जांच कर नापी की गई जो इसका रिपोर्ट अंचल पदाधिकारी को दिया जाएगा और रास्ता विवाद का निपटारा अंचल पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा कि बात कही.

वहीं ग्रामीण एवं वार्ड पार्षद नवल किशोर तांती ने बताया कि मिर्जापुर गांव का रास्ता बहुत पुराना सरकारी रास्ता है जो जमीन मालिक ठाकुर मंडल के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है जो अंचल पदाधिकारी के द्वारा भी जनता दरबार में फैसला करते हुए रास्ता होने की बात कही गई है जौ बार बार जमीन मालिक ठाकुर मंडल के परिवार के लोगों द्वारा ग्रामीणों को परेशान करने की बात कही/इस दौरान दोनों पक्षों के जमीन मालिक एवं ग्रामीण मौजूद थे.

Share This Article