News PR Live
आवाज जनता की

दरभंगा में कोविड टीकाकरण एवं महासर्वे अभियान को लेकर हुई बैठक, 22 अक्टूबर को चलाया जायेगा महाअभियान

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। दरभंगा – समाहरणालय अवस्थित सभागार में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में जिला में चल रहे टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गयी। साथ ही 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक किये जाने वाला महासर्वें तथा 22 अक्टूबर को आयोजित महाटीकाकरण अभियान को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में भ्रमण टीकाकरण दल के 10 अक्टूबर के कार्य की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि घर-घर भ्रमण कर टीकाकरण करने के लिए गठित टीकाकरण दल में से 32 दलों का प्रदर्शन अत्यंत असंतोषजनक है। इन सभी 32 ए.एन.एम. के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु उनसे स्पष्टीकरण की माँग की गयी है।

भ्रमण दल के लिए प्रतिदिन 100 लोगों का लक्ष्य किया गया निर्धारित : जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दूर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों में टीकाकरण स्थल निर्धारित करने तथा पूजा पंडाल वालों से अपेक्षित सहयोग के लिए बातचीत कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन 4 दिनों के अभियान में टीकाकरण हेतु प्रति दल लक्ष्य निर्धारित कर दिया जाए। उन्होंने टीकाकरण भ्रमण दल के लिए प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया। महासर्वे को लेकर डी.पी.एम. (हेल्थ) ने बताया कि 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक वार्ड एवं टोलों में घर-घर भ्रमण कर टीकाकरण का सर्वें मतदाता सूची से मिलान कर किया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

सर्वे टीम मतदाता सूची के नाम के सामने अंकित करेंगे कोड : उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया कि सर्वे करने वाली टीम मतदाता सूची के नाम के सामने पहली खुराक ले लाने वालों के लिए 01, दोनों खुराक ले लेने वालों के लिए 02 अंकित करेंगे और जिन लोगों ने एक भी खुराक नहीं लिया है, उनके नाम के सामने खुराक लेने के लिए तैयार होने पर OK, घर पर किसी कारण से अनुपस्थित रहने पर XA, गाँव के बाहर शिफ्ट होने की स्थिति में XS और उस व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में XD, किसी भी कारण से टीका लेने से इनकार की स्थिति में XR अंकित किया जाएगा।

दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट…

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.