भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची सत्यापन में गणना प्रपत्र के साथ साक्ष्य को लेकर भागलपुर नगर निगम के महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, उप महापौर डॉक्टर सलाहुद्दीन अहसन, नगर आयुक्त श्री शुभम कुमार संबंधित पदाधिकारीगण, नगर निगम के सभी वार्ड पार्षद, शहरी क्षेत्र के BLO सुपरवाइजर के साथ बैठक आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भागलपुर जिले में गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है अब जिन लोगों ने गणना पत्र के साथ साक्ष्य नहीं दिया है.
उन्हें साक्ष्य जमा करना होगा उन्होंने कहा कि नए मतदाता सूची 2025 के लगभग 40% मतदाताओं के नाम 2003 के मतदाता सूची में हैउन मतदाताओं को केवल उस मतदाता सूची का भाग संख्या, बूथ नंबर और अपना सीरियल नंबर साक्ष्य के रूप में देना है या उस अंश को चिन्हित कर के देना है साथ ही उनके संतान यथा बेटा बहू को अपने पिता के 2003 के मतदाता सूची में नाम होने का साक्ष्य के साथ कोई एक अपना प्रमाण पत्र स्वअभिप्रमाणित कर देना है उन्होंने वार्ड पार्षदों को ग्रुपवार 2003 एवं 2025 के मतदाता सूची में नाम खोजने एवं मिलान करने एवम् साक्ष्य देने हेतु प्रशिक्षण भी दिलवाया उन्होंने आदेश जारी किया है कि 25 जुलाई को भागलपुर के प्रत्येक बूथ पर दोनों मतदाता सूची के साथ संबंधित बीएलओ 8:00 बजे पूर्वाह्न से 11:00 बजे पूर्वाह्न तक बैठेंगे एवं अपने बीएलए के साथ संबंधित मोहल्ले में भ्रमण करेंगे संबंधित वार्ड पार्षद अपने बीएलओ से समन्वय स्थापित कर इस कार्य में बीएलओ को मदद करेंगे.
बैठक को संबोधित करते हुए महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि हमारे सभी वार्ड पार्षद जागरुक हैं डीएम साहब ने इतने बेहतर तरीके से समझाया है साथ ही नगर आयुक्त ने भी संदेह दूर किया है बीएलओ वार्ड पार्षद से समन्वय बनाकर काम कर लेंगे बैठक को संबोधित करते हुए उप महापौर डॉ सलाउद्दीन एहसन ने कहा कि सभी वार्ड पार्षद जागरूक हैं और जो संदेह था उसे जिला जिलाधिकारी महोदय ने दूर कर दिया है