मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट पुनर्परीक्षा 2025 को लेकर हुई बैठक आयोजित

Patna Desk

कैमूर,आज मुंडेश्वरी सभागार में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट पुनर्परीक्षा 2025 से संबंधित सभी केंद्रा धीक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता ने की, जिन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न होनी चाहिए।

सभी अधिकारियों को परीक्षा संचालन में पारदर्शिता एवं सख्ती बनाए रखने के निर्देश दिए गए।परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।शांत, निष्पक्ष और सफल परीक्षा की दिशा में एक और सार्थक कदम।

Share This Article