बाढ़ पीड़ितों के मुआवजा के लिए हुआ बैठक का आयोजन, रखी गई मांग

Patna Desk

भागलपुर,सुलतानगंज के रमेश्वरम रेस्टोरेंट्स में मुखिया संघ के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की समस्या को लेकर एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता भीरर्खुद पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने किया| बैठक में बाढ प्रभावित क्षेत्र की समस्या पर विचार करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन के द्वारा बाढ प्रभावित लोगों को मुआबजा नहीं मिलने पर बैठक आयोजित करते हुए जिला प्रशासन एंव बिहार सरकार से मांग किया.

मसदी पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकार मुआबजा नहीं दे रही है और जो बाढ प्रभावित क्षेत्र है उन पंचायत में नये बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआबजा सरकार नहीं देने पर बैठक कर बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन एंव स्थानीय प्रशासन से मांग कर बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द मुआबजा सरकार दे कि बात कही| इस दौरान गनगनिया मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल, महेशी मुखिया प्रतिनिधि आनंद कुमार, खैरिया मुखिया अनिल मंडल, मसदी मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार, नयागांव मुखिया संजीव कुमार विधान, पंचायत समिति सदस्य राजेश विंद, नवादा मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर म़डल, सहित इत्यादि मुखिया एंव पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.

Share This Article