पटना: अगले 24 घंटों में बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत जरूर मिलेगी, लेकिन बाढ़ग्रस्त जिलों के लिए एक बार फिर से मुश्किलें बढ़नेवाली हैं। मौसम विभाग की मानें तो मानसून की अक्षीय रेखा बिहार के बक्सर और झारखंड के बोकारो होते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है, जिससे बंगाल के तट पर चक्रवातीय हालात बनी हुई है। इसकी वजह से बिहार के कई जिलों में 24 घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, नवादा, नालन्दा, शिवहर, पूर्वी चंपारण, भोजपुर, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है। वैसे सारण और पटना में भी बारिश की संभावना जतायी गयी है।
वहीं बिहार के दरभंगा जिले में गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक समेत अन्य नदियों में शनिवार को उतार-चढ़ाव दिखा। इससे बाढ़ग्रस्त इलाकों में थोड़ी राहत मिली है, पर कटाव तेज हो गया है। इधर, दरभंगा में बागमती के जल स्तर में कमी नहीं आयी है। बागमती नदी के पश्चिमी भाग से लेकर पूर्वी भाग में बाढ़पीड़ितों की समस्या बढ़ी हुई है।
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने झंझारपुर अनुमंडल में अंधराठाढ़ी के रखवाड़ी में कमला नदी के तटबंध में जारी आयरन शीट पाइलिंग के कार्य का निरीक्षण किया। राज्य में पहली बार तटबंध के सुदृढ़ीकरण और बाढ़ से बचाव के लिए आयरन शीट पाइलिंग टेक्नीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।