अनुराग बसु के निर्देशन में बनी बहुचर्चित फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म दर्शकों पर खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी है। भारी-भरकम स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है।
बड़े नाम, लेकिन फीका रिस्पॉन्स
फिल्म में अली फजल, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे दमदार कलाकारों की मौजूदगी है। इसके बावजूद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
डे 5 की कमाई रही बेहद कम
मंगलवार यानी रिलीज के पांचवें दिन फिल्म ने महज 0.05 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 19.05 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है। हालांकि यह प्रारंभिक आंकड़े हैं और दिन के अंत तक इनमें बदलाव संभव है।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच फिल्म की हालत कमजोर
‘मेट्रो इन डिनो’ को ‘सितारे जमीन पर’, ‘कन्नप्पा’ और ‘मां’ जैसी बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। कमजोर ओपनिंग और गिरता ग्राफ यह इशारा कर रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिन टिकने की हालत में नहीं है।
कहानी और म्यूजिक का मिश्रित असर
फिल्म की कहानी चार अलग-अलग जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रिश्तों, प्यार, करियर और कमिटमेंट जैसे जटिल मुद्दों से जूझते नजर आते हैं। हालांकि फिल्म का म्यूजिक, जिसे प्रीतम ने कंपोज़ किया है, कुछ हद तक दर्शकों को पसंद आया है और फिल्म की एक पॉजिटिव झलक के रूप में सामने आता है।