सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अधेड़ की मौत,ठंड से मौ*त का अनुमान

Patna Desk

औरंगाबाद सदर अस्पताल में मंगलवार के अपराह्न साढ़े 12 बजे एक अधेड़ की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान शहर के चौधरी नगर मोहल्ला निवासी 56 वर्षीय विलास मेहता के रूप में की गई हैं। परिजनों ने इस मौत को ठंड से मौत बताया और स्थानीय जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

परिजनों ने बताया रात्रि में ठंड के कारण इनकी तबियत बिगड़ी और दोपहर में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने कहा कि दो दिनों से ठंड बढ़ी हुई है और यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह मौत ठंड से हुई है। हालांकि मौत मामले में अस्पताल प्रबंधन ने ठंड से हुई मौत की पुष्टि तो नहीं की है।लेकिन यदि यह मौत ठंड से हुई होगी तो यह मौत जिले के लिए ठंड से पहली मौत होगी।

Share This Article