बोचहां उप चुनाव को लेकर मंत्री नित्यानंद राय ने की जनसभा, बेबी कुमारी के पक्ष में मांगे वोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां लगातार जनसभा कर रही है। इसी के मद्देनजर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने जनसभा किया। उन्होंने आम जनता को एनडीए गठबंधन के बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है। गरीबों को घर, बिजली, शौचालय, सड़क किसान सम्मान निधि से किसानों को लाभ के अलावे विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article