मंत्री नित्यानंद राय ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा – अंतिम संस्कार में राम नाम सत बोलना भी बंद करवा देंगे ये लोग!

Patna Desk

संविधान गौरव यात्रा के तहत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुजफ्फरपुर के बेरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस, राजद और विपक्ष पर जमकर निशाना सदा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी के नीति का अक्सर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विरोध करते थे कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू न हो इसके लिए भीमराव अंबेडकर बार-बार प्रयास करते रहे और आज अनुच्छेद 370 को कश्मीर जब नरेंद्र मोदी की सरकार ने हटा दिया तो अंबेडकर जी की आत्मा को शांति मिली.इसके साथ ही मंत्री नित्यानंद राय ने संविधान के महत्व और इसके प्रावधानों को लेकर लोगो के बीच जागरूकता फैलाने पर जोर दिया, उन्होंने कहा की संविधान गौरव यात्रा का उद्देश्य नागरिकों में संविधान के प्रति जागरूकता और सम्मान पैदा करना है.साथ ही आपको बता दे की मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के समर्थकों ने उनके समर्थन में खूब नारे लगाए समर्थकों ने यहां तक नारे लगाए की बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो नित्यानंद राय जैसा हो.

Share This Article