भागलपुर विस्फोट मामले में पीड़ित परिजनों से मिले मंत्री शाहनवाज हुसैन, न्याय का दिलाया भरोसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में हुए धमाके के चौथे दिन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया। मृतक के परिजनों और पीड़ित परिवार ने शाहनवाज हुसैन को आवेदन दिया है। साथ ही मुआवजा दिलवाने व स्थायी घर बनवाने की मांग की। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अत्यंत दुःखद घटना है। यहां के एसपी साहब से संपर्क में हूं। प्रधानमंत्री जी के संज्ञान मे जांच चल रही है। यहां की जानकारी मुख्यमंत्री जी को जाकर दूंगा। पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। जो बेघर हुए हैं उनकी भी चिंता करनी है। जो भी दोषी होंगे उसपर कड़ी कार्रवाई होगी।

बता दें कि गुरुवार रात 11:35 बजे तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवालीचक में भयानक धमाका हुआ था। धमाके में 3 मंजिला इमारत समेत तीन घर जमींदोज हो गया था। घटना में 15 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 10 लोग घायल हुए थे। वही उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है, ऐसा नहीं होना चाहिए।  जिस घटना में 15 लोगों की मृत्यु हो गई हो और करीब 10 लोग घायल हो यह कहीं से सही नहीं है। प्रशासन को इस पर पहले से ध्यान देना चाहिए था। सघन घनी आबादी वाले जगह में इस तरह के व्यवसाय पर रोक लगाना चाहिए था। घायल और मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द मदद कराने का प्रयास करूंगा और जल्द से जल्द दोषियों को भी सजा मिले प्रशासन से यही उम्मीद करता हूं।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह,भागलपुर

Share This Article