भागलपुर नौगछीया के भवानीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घरवालों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रही है. मामला भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र का है. जहां से एक नाबालिग लड़की 26 अप्रैल से लापता है. जिसका अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है. लापता होने की सूचना घरवालों ने भवानीपुर थाना को दी है. कई दिन बीत जाने के बाद घरवालों ने इसकी शिकायत नवगछिया एसपी और भागलपुर डीआईजी से भी की है. लेकिन 2 महीना 8 दिन बीत जाने के कारण घरवाले परेशान हैं.
जान-पहचान, रिश्तेदारों के यहां भी काफी खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. घरवालों ने भवानीपुर थाना में आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. घरवालों ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के ही मो जमशैद ने अपने परिवारवालों के सहयोग से उनकी बेटी का अपहरण किया है. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. घरवालों ने पुलिस से सकुशल नाबालिक लड़की को बरामद करने की मांग की है.