सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिक छात्र 11 दिनों से लापता,जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

राजधानी पटना में एक सातवीं कक्षा का नाबालिग छात्र पिछले 11 दिनों से रहस्माई ढंग से लापता हो गया है। गायब हुए नाबालिग छात्र का नाम प्रिंस है। जो कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू स्थित कश्यप भवन में अपने मामा के साथ किराये के मकान में रहता था।

प्रिंस घर से कोचिंग के लिए गांधी चौक स्थित निजी कोचिंग के लिए निकला था लेकिन कोचिंग सेंटर तक नहीं पहुंचा। परेशान परिजनों ने प्रिंस की हर संभावित जगहों पर तलाश की लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

प्रिंस जो की पीरबहोर थाना के गांधी चौक स्थित एक निजी कोचिंग में पढ़ता था। गायब हुए प्रिंस के पिता ने बताया कि 30 जनवरी के शाम के करीब 6:30 बजे गांधी चौक स्थित कोचिंग पढ़ने गया लेकिन वह कोचिंग नहीं पहुंचा। जब देर रात तक प्रिंस की घर में मौजूदगी नहीं हुई तो उन्होंने कोचिंग सेंटर में जाकर पता किया।

वहीं कोचिंग संचालक ने बताया की प्रिंस उस दिन कोचिंग पढ़ने के लिए आया ही नहीं था। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया साथ ही साथ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर प्रिंस को ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिला

वही इस मामले में पीड़ित परिजनों ने नजदीकी थाना पीरबहोर में जाकर लिखित शिकायत की शिकायत मिलने के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो उसका लास्ट फुटेज जो की पटना जंक्शन के पास मिला। लेकिन उसके बाद प्रिंस का कोई लोकेशन प्राप्त नहीं हुआ। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Share This Article