NEWSPR डेस्क। पटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर रोड नंबर–5 पर शनिवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व विधायक सह जेडीयू नेता छोटेलाल राय के बेटे आशुतोष को बीच सड़क पर घेर लिया। नशे में धुत बदमाशों ने पहले गाली-गलौज और धमकी दी, फिर कहासुनी के बाद आशुतोष और उनके ड्राइवर पर पिस्टल तान दी। घटना के समय आशुतोष अपने ड्राइवर के साथ घर से दवा लेने जा रहे थे। रात करीब 9:30 बजे अचानक बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक ली। बदमाशों की हरकत देखकर आशुतोष और उनके ड्राइवर सन्न रह गए। हालांकि कुछ देर हंगामा करने और धमकी देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद आशुतोष ने पाटलिपुत्र थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। आवेदन में उन्होंने बताया कि बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और खुलेआम पिस्टल दिखाकर दहशत फैलाने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विक्की सिंह उर्फ बिक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पितंबरपुर थाना, इस्लामपुर का रहने वाला है और फिलहाल नेहरू नगर चंचल अपार्टमेंट रोड नंबर–3 में रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पाटलिपुत्र और बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्रों में लूट, आर्म्स एक्ट और मारपीट समेत कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि घटना में उसके साथ और कौन-कौन शामिल थे।