गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना क्षेत्र में छिनरी पुल के पास देर रात एक व्यक्ति को अपराधियों ने 3 गोली मार दी। गोली से जख्मी व्यक्ति विजय प्रसाद को आननफानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से फिर मगध मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रातभर इलाज के बाद मगध मेडिकल कालेज अस्पताल ने भी बुधवार को दस बजे पटना के लिए रेफर कर दिया। घायल विजय प्रसाद गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा के रहने वाले हैं। वे शेरघाटी में बस स्टैंड में मुढ़ी का कारोबार करते हैं। मगध मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट के के सिन्हा के मुताबिक घायल विजय प्रसाद की हालत गम्भीर बनी है। उन्हें पेट के निचले हिस्से में 3 गोलियां लगी है।
खास बात यह भी घायल व्यक्ति शहर के ब्रांडेड नामचीन मिठाई कारोबारी प्रमोद लड्डू (प्रमोद भदानी) के रिश्तेदार हैं। गोलीबारी की घटना के वक्त विजय प्रसाद के साथ रहे उनके दामाद मितेश गुप्ता ने बताया कि वह गया से लहसन लोड कर जमशेदपुर के लिए निकले थे। बाराचट्टी से कुछ दूर चलने के बाद बोलेरो माल वाहक गाड़ी पंक्चर हो गया। पंक्चर वाले टायर को बदल कर आगे बढ़ ही रहे थे कि जंगल से 3 से 4 लोग तेजी से पहुंचे और हमें गाड़ी से खींच कर उतारने लगे। इस पर उनके साथ थोड़ी देर के लिए हाथापाई भी हुई। इसी बीच गाड़ी के दूसरे साइड पर बैठे ससुर विजय प्रसाद को अपराधियों तकाबड़तोड़ 3 गोली मार दी और जंगल की ओर भाग गए। पीछे से डायल 112 भी मौके पर पहुंच गई। उन्हें घटना की जानकारी दी और आननफानन में विजय प्रसाद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिर मगध मेडिकल कालेज और फिर अब पटना ले जाया जा रहा है। मितेश ने बताया कि उसका मोबाइल भी अपराधी लूट ले गए।मगध मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट के के सिन्हा ने बताया कि रात बेहद गम्भीर स्थिति मरीज को लाया गया था। बहुत ज्यादा खून का बहाव हो चुका था। इसके बावजुद हमारे डॉक्टरों की टीम ने काफी मेहनत कर बेटर कंडीशन में लाया लेकिन गोलिया पेट के निचपे हिस्से में मारी गई है जो फिलहाल आपरेट करने की स्थिति में नहीं है। इस वजह से उन्हें पटना हायर सेंटर रेफर किया गया। मरीज सीरियस है।वहीं शेरघाटी डीएसपी संजीत प्रभात ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले जांच को दो एंगल से कर रही है। लूटपाट और दूसरा घरेलू कोई वजह। फिलहाल पीड़ित पक्ष के परिजन मरीज के साथ हैं.