जमीनी विवाद मे बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोली मार की हत्या

Patna Desk

अस्थावां थाना क्षेत्र के संदा पुल के समीप सोमवार की देर शाम बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक धरहरा गांव निवासी स्व सरयुग पासवान का 60 वर्षीय पुत्र इंदल पासवान है। मृतक के पुत्र रंजीत पासवान ने बताया कि सोमवार की शाम वे अपने पिता के साथ बिहारशरीफ से दवा लेकर गांव धरहरा लौट रहे थे। इसी बीच पूर्व से घात लगाए दो बदमाशों ने पुल के पास घेर लिया और पिता को गोली मार दी। पुत्र द्वारा शोर मचाए जाने के बाद दोनों बदमाश वहां से फायरिंग करते हुए फरार हो गया ।

गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद के बाद सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक के पुत्र रंजीत ने बताया कि तीन दिन पहले गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिसमें मारपीट की गई थी। इसके बाद इसकी शिकायत अस्थावां थाने में की गई थी। इसी खुन्नस में उक्त लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। अस्थावां थानाध्यक्ष लालमुनि ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मामले की छानबीन की जा रही है।

Share This Article