मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि आज, जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश के युवाओं के दिलों पर राज करने वाले मिसाइलमैन और पूर्व राष्ट्रपित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज पुण्यतिथि है। इस खास मौके पर आज पूरा राष्ट्र उनका स्मरण और नमन कर रहा है।। जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने उनके पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

‘इंतजार करने वाले को केवल उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं…’ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के इस विचार ने न जाने कितने युवाओं की जिंदगी बदल दी। महज यह एक लाइन नहीं, बल्कि उनका पूरा जीवन हमारे लिए प्रेरणादायी है। 27 जुलाई 2015 को राष्ट्रपति डॉ कलाम उस ब्रह्मांड की ओर प्रस्थान हो गए जिसके बारे में कहा करते थे ”आसमान की ओर देखिए। हम अकेले नहीं हैं, ब्रह्मांड हमारा दोस्त है.”

मिसाइल मैन के नाम से मशहूर और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम ने हमें समझाया कि ईमानदारी के रास्ते पर चलकर आप कैसे देश के सबसे प्रिय नागरिक बन सकते हैं और देश का सबसे बड़ा पद भी संभाल सकते हैं। स्कूली दिनों में अखबार बांटकर पढ़ाई के लिए पैसे जुटाने वाले कलाम देश के राष्ट्रपति पद तक पहुंचे। 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में मछुआरा परिवार में कलाम का जन्म हुआ था। भारतीय मिसाइल कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने के कारण उन्हें ‘मिसाइल मैन’ का नाम भी दिया गया। स्वदेशी तकनीक से बनी अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों के विकास में उन्होंने काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इतना ही नहीं डॉ कलाम की उपलब्धियों को लिखा जाए तो शायद लिखने वालों के लिए समय कम पड़ जाए।

Share This Article