ऋषिकेश, नालंदा
नालंदा: अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने सोमवार को अपने आवास पर ही स्थानीय लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया। इस दौरान कवरेज कर रहे कुछ मीडियाकर्मियों को भी विधायक ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में साबुन मास्क व सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया।
विधायक ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा यह कर्तव्य है कि लोगों को कोरोना से बचने के लिए उनके उपायों के बारे में जागरूक कराया जाए। जनजागरण के तहत ही हम कोरोना पर पूरी तरह से विजय प्राप्त कर सकते है। इसीलिए इसके नियमों पर आप अमल करते हैं तो पूरी तरह से कोरोना को हरा सकते हैं। इसके लिए आप कभी भी घर से निकले तो चेहरे पर मास्क लगाकर ही निकले। बेहतर यही है कि आप घर से बाहर जाने के दौरान हाथों को सही तरीके से सेनीटाइज भी करें। एक-दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी भी बनाकर रखें। अगर हम इन नियमों का पालन करते हैं तो कोरोना के चैन को पूरी तरह से तोड़ सकते हैं और कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से विजय प्राप्त भी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह घूम घूम कर लोगों को बीच जागरूक कर रहे हैं तथा हैंड बिल का भी वितरण कर रहे हैं।