हेमंत सरकार से नाराज कांग्रेसी महिला विधायक ने कहा – झारखण्ड में दो तरह के क़ानून चल रहे हैं

Patna Desk

NEWSPR/DESK : कांग्रेस के विधायक सरकार से नाराज चल रहे हैं। विधायक अपनी नाराजगी व्यक्त भी कर रहे हैं। कांग्रेस विधायकों की नाराजगी को देखते हुए 10 जुलाई को संभावित कांग्रेस विधायक दल की बैठक आहूत की गई है जिसमें सभी विधायक अपनी बात रखेंगे।

अब पानी सर से ऊपर हो गया – दीपिका पांडेय

शनिवार को महागामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने लिखा अब पानी सर से ऊपर हो रहा है। राज्य में दो तरह का कानून चल रहा है। कुछ लोगों के लिए अलग कानून तो कुछ के लिए अलग। कहीं जिला अध्यक्ष 10-10 बॉडी गार्ड लेकर चल रहे हैं तो कहीं विधायक बिना बॉडीगार्ड के हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से कांग्रेस विधायकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। हालांकि विधायक और राज्य पुलिस में आपसी मतभेद चल रहे हैं और इनपर पुलिस वाले ने मारपीट का भी आरोप लगाया है l

मेरे साथ जो हुआ गलत हुआ है- अम्बा प्रसाद

बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा है कि “मेरे साथ जो हुआ गलत हुआ। मैं एक जनप्रतिनिधि हूँ क्षेत्र की जनता के लिए काम करती हूं और बदले में अपमान सहना पड़ता है। मैंने पार्टी फोरम में अपनी बात रखी है साथ ही दिल्ली में बात रखने के लिए समय मांगा है।
दीपिका पाण्डेय के बाद अम्बा प्रसाद भी उस सूची में शामिल हैं जिनसे राज्य पुलिस नाराज चल रही है और विधायक पर भी fir है l


दोहरी नीति अपना रहा पुलिस प्रशासन- ममता देवी

रामगढ़ से कांग्रेस की विधायक ममता देवी ने बयान देते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन की ओर से दोहरी नीति अपनाई जा रही है। पुलिस जनप्रतिनिधियों के साथ  दुर्व्यवहार कर रही है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ममता देवी ने कहा कि हम लोग पार्टी फोरम में अपनी बात रखेंगे साथ ही विधायक दल के नेता से मिलकर बात रखेंगे l ममता देवी भी पुलिस के रवैये को गलत बता रही हैं l

विधायक दल की बैठक में जताई थी नाराजगी

पिछले दिनों रांची के रॉक गार्डन में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी कांग्रेस विधायकों ने अपनी नाराजगी जताई थी। कांग्रेस विधायकों ने सीएलपी लीडर के सामने यह बात कही थी कि कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता ऐसे में कैसे वे जनता के बीच जाएंगे l
लेकिन कुछ चीज़ें हैं जो तीनों विधायकों के बारे में खास है और वो ये है की ये तीनों हीं महिला विधायक हैं l कांग्रेस दल की हैं और तीनों का गुस्सा पुलिस पर हीं है l हालांकि अगर ममता देवी को हटा दें तो बाकि दोनों महिला विधायकों पर पुलिसवालों ने fir भी किया है l

Share This Article