कैमूर में MLC चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, 2180 मतदाता कल करेंगे वोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एमएलसी चुनाव के लिए कैमूर के सभी प्रखंड मुख्यालयों में मतदान केंद्र बनाया गया है। कैमूर के 2180 मतदाता मतदान करेंगे। कैमूर मेंचुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि जिले में एमएलसी चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की गई है।

एमएलसी चुनाव के लिए जिले में बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के तहत रोहतास-सह कैमूर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु होने वाले निर्वाचन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन की ससमय तैयारी एवं निर्वाचन को स्वच्छ निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है।

इस निर्वाचन के लिए सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में एक-एक मतदान केंद्र की स्थापना की गई। इस प्रकार कैमूर में कुल 11 मतदान केंद्र होंगे। मतदान मतपेटिका एवं मतपत्र के आधार पर होगा। इस निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, रोहतास निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला अंतर्गत दोनों अनुमंडल पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी अधिसूचित है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

कैमूर से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article