नालंदा में मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक जमकर करने लगा ड्रामा फिर होगा

Patna Desk

NEWS PR DESK- नालंदा जिले के नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत माहुरी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह की बताई जा रही है।

जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर टावर पर चढ़े युवक पर पड़ी, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नालंदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक को समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा गया।

युवक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के पाकी गांव निवासी स्वर्गीय सुनील सिंह के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसकी वजह से उसने यह खतरनाक कदम उठाया।

हालांकि, पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया और अब उससे पूछताछ कर रही है कि वह टावर पर क्यों चढ़ा था। पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से आखिरकार युवक को सकुशल नीचे उतारा गया।

Share This Article