बिहार में मानसून का असर बढ़ा, चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Jyoti Sinha

बिहार में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 2 से 3 घंटे के भीतर कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 13 सितंबर तक पूरे बिहार में मानसून सक्रिय रहेगा और कई इलाकों में भारी वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, वहीं किसानों को खासतौर पर इस दौरान खेतों और खुले स्थानों में जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है।

9 सितंबर से बदल जाएगा मौसम का रुख
मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार, 9 सितंबर से पूरे राज्य में भारी बारिश की शुरुआत होगी, जो धीरे-धीरे सभी जिलों में फैल जाएगी। 13 सितंबर तक कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी। इसी को देखते हुए पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर बिहार के जिलों में इसका असर सबसे अधिक दिख सकता है।

फिलहाल, बारिश की कमी से कई जिलों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। राजधानी पटना की बात करें तो रविवार की शाम अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हुई, हालांकि उमस से राहत पूरी तरह नहीं मिल पाई। सोमवार सुबह से शहर में कहीं धूप तो कहीं बादलों की आवाजाही देखी जा रही है। लोग अब अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं ताकि गर्मी से निजात मिल सके।

Share This Article