बिहार की फिज़ाओं में एक बार फिर बारिश की ताजगी घुलने लगी है। आसमान में मंडराते घने बादल, तेज़ गर्जना और बिजली की चमक जैसे मानसून के पुराने सुरों को दोहरा रहे हैं। यह नज़ारा किसी लोककथा जैसा प्रतीत होता है — जहां डर भी है और राहत की फुहार भी। सावन का रंग अब पूरे राज्य में गहराने लगा है, और बारिश ने धरती की तपिश को ठंडक में बदलना शुरू कर दिया है।
सोमवार दोपहर, जब गर्मी थोड़ी शांत हुई, तभी अचानक आसमान में बादलों की आमद हुई और कई जिलों में हल्की से लेकर तेज़ बारिश देखने को मिली। पटना, समस्तीपुर, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया, वैशाली और पूर्वी चंपारण में बारिश ने गर्मी से राहत दी। वैशाली के भगवानपुर में 55.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो मानसून की सक्रियता का साफ संकेत है।
अगले 24 घंटे: कहीं हल्की, कहीं भारी बारिश
बिहार मौसम सेवा केंद्र के निदेशक डॉ. सीएन प्रभु के अनुसार, 15 जुलाई को राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम अलग-अलग रूप में दिखाई देगा। कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उत्तर और मध्य बिहार के जिले जैसे सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं गया, औरंगाबाद और जहानाबाद में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
डॉ. प्रभु ने यह भी स्पष्ट किया कि गया, नवादा और जमुई जिलों में बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसके साथ ही नालंदा, शेखपुरा और जहानाबाद जैसे इलाकों में भी भारी वर्षा के संकेत हैं। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं, जो पेड़ों, बिजली के खंभों और कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम का असर
बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब बिहार के मौसम को गहराई से प्रभावित कर रहा है। अगले चार दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी, जिससे किसानों को राहत मिल सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है — विशेषकर बाढ़ संभावित इलाकों और नदी किनारे रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
किसानों के लिए जरूरी अलर्ट
कृषि कार्यों से जुड़े लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द उपाय करें। लगातार बारिश से खेतों में पानी भरने और फसलों को नुकसान की संभावना बनी हुई है। साथ ही, आम लोगों को तेज़ हवाओं, बिजली गिरने और जलजमाव से सावधान रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।