बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के विधायकों ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। विरोध जताने के लिए ये विधायक काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने जताई नाराज़गी
विपक्ष के लगातार हंगामे को देखकर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव नाराज़ हो गए। उन्होंने विपक्षी विधायकों को शांत होने और अपनी सीटों पर बैठने की हिदायत दी। लेकिन विपक्ष के नेता उनकी बातों को अनसुना करते रहे।
इस पर अध्यक्ष ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र को कड़ी फटकार लगाई और कहा, “बैठिए, यही सब सीख कर आए हैं?” इसके साथ ही उन्होंने सीपीआई(माले) विधायक सत्यदेव राम को भी लताड़ा। बावजूद इसके, सदन में विपक्ष का शोर-शराबा जारी रहा।