NEWSPR डेस्क। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सोमवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. राज्य सरकार सदन में 5000 करोड़ रुपये के आसपास का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. सत्र शुरू होने से पहले ही बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन का विरोध करना शुरू कर दिया।
दूसरी पाली में महंगाई व रोजगार पर विशेष चर्चा होगी. अगले दिन यानी सात सितंबर को अनुपूरक पर विशेष चर्चा होगी। कार्यमंत्रणा समिति की तीन सितंबर को हुई बैठक में पक्ष-विपक्ष ने इस विषय पर चर्चा के लिए सहमति बनायी थी।
बीजेपी के विधायकों ने नमाज के लिए कमरा आवंटन को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया। ढोलक व झाल बजाकर विधायकों ने ये आवंटन रद्द करने की मांग की। इस मौके पर बीजेपी विधायक विरंची नारायण, समरी लाल, मनीष जायसवाल, अमर कुमार बाउरी, शशिभूषण मेहता समेत अन्य विधायक मौजूद थे।