दो तूफान गुजरने के दो दिन बाद आएगा मानसून, समय से दो दिन पहले 31 मई को पहुंचेगा केरल

Patna Desk
monsoon kerala

देश में दो चक्रवाती तूफान ताऊ ते और यास के गुजरने के बाद मानसून आने वाला है. ऐसा कहा जा रहा है कि दो दिन बाद आएगा मानसून, मानसून की उत्तरी सीमा कोमोरिन सागर (कन्याकुमारी के पास) तक पहुंच गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह अगले 2 से 3 दिन में केरल के तट पर दस्तक दे देगा. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव ने कहा है कि मानसून 31 मई को केरल के तट पर पहुंच जाएगा.

Monsoon will come two days after two storms pass, two days ahead of time, will reach Kerala coast on 31 May | दो तूफान गुजरने के दो दिन बाद आएगा मॉनसून, समय

केरल में मानसून के दस्तक देने की सामान्य तारीख वैसे एक जून है, लेकिन मौसम विभाग ने इसके 31 मई को ही दस्तक देने की भविष्यवाणी करते हुए 4 दिन प्लस-माइनस होने की संभावना भी जताई थी.

Monsoon will come ahead of time, the normal date of monsoon in Kerala is June 1, the forecast of Meteorological Department - will reach on May 31; Skymet said - on 30 | समय से पहले आएगा मानसून, केरल में मानसून की ...

अभी सामान्य गति से चल रहा है मानसून
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने मानसून के दस्तक देने का दो दिन आगे-पीछे की गुंजाइश के साथ 30 मई का अनुमान लगाया था. मानसून अपनी सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अपनी तय तारीख 21 मई को दस्तक देने के बाद यह लगातार उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह 24 मई को श्रीलंका के दक्षिणी तटों तक पहुंच चुका था और तीन दिन में श्रीलंका के उत्तरी सिरे के करीब पहुंच चुका है.

cyclone vayu updates high alert in gujarat read top 10 points - Cyclone Vayu: चक्रवाती तूफान 'वायु' के रास्ता बदलने के बावजूद हाई अलर्ट पर गुजरात; 10 खास बातें

गुरुवार को मानसून मालदीव को भी पार कर चुका है. मानसून की उत्तरी सीमा केरल के तट से अभी करीब 200 किलोमीटर दूर है. ताऊ ते तूफान के गुजरने के दौरान और उसके बाद भी केरल में भारी बारिश हुई है. इस हफ्ते की शुरुआत से ही केरल के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही थी, लेकिन गुरुवार से इसमें कमी आने लगी है.

After Amfan now nisarga storm How severe is this storm hitting Gujarat and Maharashtra

बंगाल की खाड़ी में आए यास तूफान के चलते भी मानसून के जल्द पहुंचने यानी 27-29 मई तक ही आने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब 30 मई से एक जून के बीच ही मानसून के दस्तक देने के आसार हैं. मौसम विभाग मानसून की प्रगति पर नजर बनाए हुए है.

Share This Article