बिहार में दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए शुरू होंगी 22 से ज्यादा ई-बसें, मिलेंगी नई सुविधाएं

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार सरकार ने दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए बड़ी योजना बनाई है, जिसके तहत मार्च 2025 से पहले 22 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इस पहल को परिवहन विभाग और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से लागू किया जाएगा, ताकि राज्य में इन दोनों वर्गों के नागरिकों को यात्रा में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इन बसों में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा, और उनकी आवश्यकता के अनुरूप बस स्टॉप का निर्माण भी किया जाएगा।

परिवहन विभाग के मुताबिक वर्तमान में लगातार नये-नये मार्गों पर बसों का परिचालन किया जा रहा है। जिससे शहर व गांव की दूरी कम होने के साथ लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो रही है। दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए शहर व मार्ग का चयन होगा, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ मिल सके।बसों का परिचालन शुरू होने के बाद इन बसों को अस्पतालों, बस स्टॉपों और रेलवे स्टेशनों से जोड़ा जाएगा, ताकि दिव्यांगजनों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इन स्थानों पर आमतौर पर दिव्यांगजनों को काफी कठिनाई होती है, और इसी कारण इन जगहों को जोड़ने का निर्णय लिया गया है। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठकों में बुजुर्गों के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने पर भी बार-बार चर्चा की गई है।

Share This Article