भागलपुर में देर रात हुए आगजनी की घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य जिंदा जल गए। जिसमें, एक महिला और दो बच्चे शामिल है। बताया जा रहा है कि रात में बिजली नहीं था, तो घर में मोमबत्ती जलाया था, मोम से आग फूस के टाटिया में पकड़ लिया, देखते ही देखते बाइक में आग पकड़ लिया। और बाइक का टंकी बलास्ट हो गया।
इस घटना के बाद जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयावह रूप ले लिया था। घर के अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकाल पा सके, इलाका धुआं- धुआं हो गया और एक ही परिवार तीन लोग जिंदा जल गए। हादसे में दो घर जले, जिनसे रखे लाखों रुपए के समान को नुकसान पहुंचा। इधर, घर के अंदर परिवार के चार सदस्य सोए थे, जिसमें तीन की मौत हो गई, एक घायल है। जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। घटना पीरपैंती के अठनिया दियारा की है। देर रात को लगी आग, तीन लोगों की मौत — अठिनया दियारा में गुरुवार की देर रात को एक घर में आग अचानक आग लग गयी, जिसमे तीन लोग जिंदा जल गये. जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात गौतम यादव सपरिवार सोया हुआ था. अचानक आग लगने के कारण वह कुछ समझ भी नही पाया। आग लगने के कारण गौतम यादव की पत्नी वर्षा देवी (30), पुत्री ज्योति कुमारी (4) और पुत्र आयुष (7) की झुलस कर मौत हो गयी. गौतम यादव गंभी रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुटे। गृहस्वामी की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती – इस घटना की सूचना पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार को लोगों ने दी। घटनास्थल पर दमकल की टीम पहुंची और देर रात तक आग बुझाने का का प्रयास जारी रहा। लोगों ने बताया कि खाना खाकर सभी लोग घर में सो रहे थे. इस बीच अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने जख्मी गौतम यादव को इलाज के लिए फौरन रेफरल अस्पताल लेकर गए। जहां गौतम यादव की हालत गंभीर बतायी जा रही है।।मामले को लेकर कहलगांव SDPO -2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है