NEWSPR/DESK : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कचनपुर पंचायत से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी है । माता कुमाता बन गयी और अपनी दो मासूम बच्चियों को कुयें में फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गयी ।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों मासूम बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । महिला ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है ।
हांलाकि अभी तक यह रहस्य ही बना हुआ है कि महिला ने अपनी तीसरी बेटी, जो करीब दो-ढाई साल की होगी, को जिंदा कैसे और क्यूं छोड़ा ?
पुलिस घटना को समग्रता में जानने के लिए महिला से लगातार पूछताछ कर रही है ।
महिला के पति को भी थाना बुलाया गया है
यह घटना छतरपुर के कचनपुर पंचायत के गोबराही टोला की है । कुमाता बनी इस महिला का पैतृक घर इसी टोला पर है । महिला का नाम अनिता देवी है, जिसकी शादी इसी थाना क्षेत्र के मुरूमदाग गांव निवासी अर्जुन यादव से हुई थी । तीन बेटियो के होने के बाद अर्जुन ने अनिता का परित्याग कर दिया था और उसने दूसरी शादी कर ली थी । तभी से दोनों बच्चों के साथ अनिता अपने मायके में ही रहती थी । अनिता अपनी बेटियों की जिम्मेवारी नहीं निभा पा रही थी । बेटियों की भविष्य की चिंता ने उसे मानसिक रूप से असंतुलित कर दिया था ।
अहले सुबह ही महिला ने दिया घटना को अंजाम
ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक मायके में भी महिला कष्ट से ही रहती थी । पति के साथ मुकदमा भी चल रहा था । हमेशा ताने वगैरह सुनने पड़ते थे । शनिवार की रात कुछ घरेलू बातें हुईं होंगी, जिसके बाद महिला ने अपनी बेटी – 5 वर्षीया सोनम और 7 वर्षीया परी को घर के पास वाले कुयें में डाल दिया । इसके बाद सुबह पुलिस आने तक महिला वहीं बैठकर रोती रही । सुबह आसपास के लोगों ने बच्चों का शव कुयें में देखा । महिला के भाई ने पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य को घटना की सूचना दी इसके बाद इन्होंने छतरपुर पुलिस को जानकारी दी गई ।